How to Start A Common Service Center (CSC)
Process to Register for A Common Service Center (CSC) and Starting a New CSC in Your Area and Check Status Online- Any person who wants to open the Common Service Center and fulfills the eligibility can apply online. Application Procedure for setting up of CSC is as-
- ✔️ सबसे पहले https://register.csc.gov.in/ पर जाए
- ✔️ New Registration पर क्लिक करे
- ✔️ अपना आधार से लिंक Mobile number / Email Id दर्ज करे
- ✔️ Complete Aadhaar Authentication Process – Using OTP, Fingerprint
- ✔️ Fill Your Personal, Educational, Location, Infrastructure Details
- ✔️ Review Your Application Form
- ✔️ Click On Submit
- ✔️ After Submit A Reference Number Will Be generated
- ✔️ and Your Will Receive An Acknowledgement of application on email
- ✔️ Download application form and Acknowledgement Receipt
- ✔️ and take A print out and self attest all the documents including Aadhaar Card, Pan Card , Educational Certificate Etc.
- ✔️ Submit to CSC District Manager of Your District
CSC Registration For Self help Group SHG 2022?
- ✔️ मौजूदा समय में आप CSC SHG Code में माध्यम से New CSC id Registration कर सकते है!
- ✔️ Self Help Group कुछ लोगो विशेषकर महिलाओ द्वारा बनाया गया समूह होता है! जिसका उद्देश्य साथ आकर अपने जीवन में सुधार करना होता है!
- ✔️ ग्रामीण भारत में गरीबी, अशिक्षा, स्किल, और जीवन के बेहतर बनाने हेतु बैंक लोन लेना या कारोबार करने के लिए SHG का गठन किया जाता है!
- ✔️ Self Help Group के Registration के लिए कम से कम 10 महिलाये अपने लिखित आवेदन के साथ Block में BDO के समक्ष प्रस्तुत होकर!
- ✔️ अपना Self Help Group पंजीकरण करवा सकती है, और यदि उनमे से कोई अपना बिजनेश करना चाहे तो बाकी सब मेम्बर उसकी मदद करेंगे!
- ✔️ Self Help Group के सदस्य समूह के माध्यम से Grocery shop, Candle Making, Zari Work, Sewing machine Work सिलाई कढाई, आदि के साथ Banking व स्वयं का कोई अन्य बिजनेश जैसे CSC Common Service Center खोलना आदि भी कर सकती है!
- ✔️ समूह में प्रत्येक सदस्य अपनी मासिक कमाई में से कुछ पैसे सेविंग करके समूह के खाते में जमा करती है!
- ✔️ और इकट्ठे हुए पैसे अथवा बैंक द्वारा मिले लोन के द्वारा अपना बिजनेश शुरू कर अपनी गरीबी को दूर करती है!
- ✔️ और समूह की महिलाये गाँव में महिलाओ के विकास व ग्राम सभा इलेक्शन आदि में महिलाओ की सहभागिता को प्रोत्साहित करती है!
- ✔️ 15 सदस्यों से कम वाले समूह को Below Average and 15 सदस्यों से ज्यादा वाले समूह को Above Average समूह से परिभाषित करते है!
- ✔️ बहुत से बैंक Self Help Group को बहुत आसानी से व कम ब्याज पर लोन देते है!
- ✔️ और कुछ प्रदेश सरकारे BC Sakhi योजना के भीतर SHG की महिलाओ को Bank Bc Sakhi बनाने के साथ उन्हें 4000 रूपये प्रति माह का Sallary भी देती है!
CSC Registration Status 2022 / How to check CSC Application Status 2022
सी एस सी रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन CSC Head Office / State Office में Quality Check के लिए भेजा जाता है! और आवेदक द्वारा दिए गए विवरण की जाँच करने के बाद उसे 12 अंको का एक Unique CSC Id Allot किया जाता है! जिसके उपयोग से CSC Vle तमाम सरकारी व गैर सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकता है! किन्तु यदि CSC Vle Id Registration के लिए Apply करने के बाद अभी तक CSC Id प्राप्त नहीं हुआ है तो CSC Application ID Status की स्थिति की जानकारी कर सकते है!
- ✔️ सर्व प्रथम https://register.csc.gov.in पर जाए
- ✔️ Official Website पर दिए Apply Section के भीतर दिए
- ✔️ Status Check वाले विकल्प पर क्लिक करे
- ✔️ और CSC Application Status की जानकारी के लिए Application Reference Id व Captcha Code दर्ज करे
- ✔️ आपके CSC Vle Registration Application Status की जानकारी दिखाई दे जाएगी